आज के आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे कि Agnipath yojna kya hai. हाल ही में यह मोदी गोर्वेमेंट ने यह अग्निपथ योजना ले कर आई है, तो आज हम आपको बतेयंगे कि यह योजना कया है और कैसे इस योजना के लिए स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं.
Agnipath yojna के लागू होने के बाद ही इसका विरोध होना शुरू हो गया, इस प्रोटेस्ट में बहुत ज्यदा नुक्सान 700 करोड़ की railway property को damage किया गया, 718 लोग बिहार में अरेस्ट किये गए.
60 train और 11 train के engine जला दिए गए. इसलिए is agnipath yojna कि सच्चाईलोगो तक पोहचना बहुत ज़रूरी है.
What is Agnipath yojna in hindi?

आज भारत कि army में average age 32 साल हैं, भारत कि armed forces को young लोगो की बहुत ज़रूरत है इसलिए indian armed force agnipath yojna ले कर आए.
इसमें 17.5 से 21 के young और वह बच्चे जो indian forces में जाना चाहते है, वो इस agnipath yojna में apply कर सकते है. और इन्हें भारत के agniveer कहा जायेगा.
यह age limit पहेले साल के लिए 21 से 23 कर दी गयी. यह officers और सिपाहियों के बिच एक नयी rank होगी, पहेले 6 महिनो के लिए taining hogi और बाकी 3.5 सालो के लिए active service.
Navy और Air Forces के लिए extra traing भी होगी.
और इस टाइम 46000 नए agniveer को लिया जायेगा और 4 सालो में यह नंबर भाड़ा कर 59000 कर दिया जाएगा इस दोरान अग्निवीरो को salary भी दी जाएगी. जिसकी detail निचे है.

इसमें से कुछ portion agniveer को in-hand मिलेगा और कुछ portion इन्वेस्ट होगा और इस इन्वेस्ट होने वाले portion में सरकार अपनी तरफ से उतना ही contribute करेगी.
और इस invested पार्ट में इंटरेस्ट के साथ आपको 4 साल बाद कुछ लम-सम ammount दिया जाएगा, साथ ही साथ 48 लाख का इन्सुरन्स कवर भी होगा. on paper देखा जाए पुरानी रेकुइर्मेन्त scheme के मुकाबले यह benefits बहुत ज्यदा है.
Agnipath yojna me problem (समस्या)
लोग इस agnipath yojna के विरोध क्यों कर रहे है?
पिछले दो साल से covid कि वजह से armed force में भर्ती नहीं हुई है, जो लोग 2020 में 21 साल के थे उन्हें यह agnipath scheme missed opportuntiy लगती हैं. on an average हर साल armed forces में 60,000 सिपाहियों कि भर्ती करती है, लेकिन पिछले दो सालो से covid कि वजह से भर्ती रुकी हुई है और बच्चे इसलिए नाराज़ है उनकी ज़िन्दगी के दो साल चले गए और scheme भी change हो गयी.
confusion यह हैं कि agnipath के अलवा पहेले वाली scheme का कया होगा? और जो रिक्रूटमेंट रुकी हुई है उसका कया होगा और kya वह शुरू होगी भी यहाँ नहीं.
इस बात को लेकर कही रिटायर्ड armed force officers ने concern बयान किये.

सरकार को urgently इस बात पर clarification देने कि ज़रूरत है.
2. सिर्फ 25% agniveero को armed force में recruit किया जाएगा, और लोगो का यह सवाल हैं कि 4 साल बाद उन लोगो का होगा जिन्हें armed force. बचे हुए 75% agniveer का 4 साल बाद कया होगा, उन्हें लगता है 4 साल बाद 11 लाख रुपे हाथ में आना sufficient नही.
वह army को रोजगार के नजरिये से और एक गारंटीड के नजरिये से देखते है. उन्हें ये agnipath scheme कही मिस्सिंग लगती हैं.
कुछ लोगो का कहना हैं उनको armed force कि तरह ट्रेनिंग दे कर उन्हें armed combat सिखायेंगे और फिर उनमे से 75% लोगो को छोड़ देंगे. तो यह लोग extremist group join कर सकते हैं.
सवाल valid है लेकिन इसका कोई base नहीं है क्युकी आज तक भारत का कोई भी जवान नहीं हैं जिसने armed force से निकल कर extremist forces join की हो.
कया आपको नहीं लगता जब हम armed forces की इतनी respect करते हैं तो हमे उनके आदर्शो पर भी भरोसा रखने की भी ज़रूरत हैं.
Agnipath yojna का विरोध

अब बात करते हैं agnipath के खिलाफ हो रहे protest कि,भारत दुनिया सबसे बड़ी डेमोक्रेसी हैं, और एक well functioning democracy में protest के लिए एक स्थान है, और वह protest peaceful होना चाहिए. अगर protest करना जनता का अधिकार है तो protest को peacefully रखना जनता की जिम्मेदारी.
भारत की armed force ने यह clear कर दिया कि जिन लोगो ने ट्रेने जलाई है वोइलेंस किया हैं उनके लिए indian armed force या agniveer में कोई जगह नहीं हैं.
Agnipath yojna पर Govt का clarification
इस backlash के बाद govt ने बहुत सारा clarification दिया है.
Armed का stance clear है, उन्होंने firmly कहा है नाई recruitment scheme वापस नहीं ली जाएगी क्युकी हमे reforms की सखत ज़रूरत है. defence एक्सपर्ट ने भी कहा है कि हमे modernization की ज़रूरत हैं.
और young और experienced लोग एक सही proportion में होने चाहिए, तो इस नयी recruitment के अंदर सरकार 50:50 ratio achieve करना चाहती हैं.
इसलिए इस change को भारत के highest ranking officers भी सपोर्ट कर रहे है. यह कोई politcian इनका कोई अजेंडा नहीं हैं, इन्होने system को अंदर से हर दिन देखा है.
सरकार ने officialy एक document को issue किया हैं आप निचे देख सकते हैं.
www.hindustantimes.com/india-news/agnipath-scheme-myths-vs-facts-101655376395745.html
agniveer को एक स्पेशल बैंक लोन scheme के under उन्हें लोन मिल सकता हैं, जिसके बलबूते पर वह खुद अपने पैरो पर खड़े हो सकते हैं.
जो agniveer further स्टडीज में intrested हैं उन्हें certifcates भी provide किये जायेंगे जो कि colleges में valid होंगे.
State police force और central reserve police forces में इन agniveero को स्पेशल प्रेफेरंस मिलेगा, सिर्फ सरकारी नहीं Anand Mahindra, kiran mazumdar shaw, harsh goenka बड़े बड़े लोगो ने कहा हैं कि ये agniveer देश के assets बनेगे, और इन्हें हम employment देने कई सुविधा बनायेंगे. क्युकी इन्हें भरोसा हैं कि इनकी ट्रैनिंग बहुत ही अच्छे से होगी.
और हर agniveer की ट्रैनिंग पर सरकार 80 लाख का खरचा उठाएगी.
What is eligibility criteria for Agnipath Yojana in hindi?
उम्मीदवारों को 10th और 12th दोनों एक मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास करी हुई होनी चाहिए, और agniveero ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पास किया होना चाहिए.
उम्मीदवार की age 17.5 – 21 वर्ष होनी चाहिए. और agniveer को अपना medical पास करना होगा recruitment के लिए. Class 10th सबसे छोटी शिक्षा शर्त हैं जनरल ड्यूटी के लिए.
Agnipath Yojana के फ़ायदे | Advantages of agnipath scheme
- हर साल भारत में 40,000 – 50,000 लोगों की भर्ती होगी सेना मे जिससे unemployment देश मे खत्म होगा.
- सेना मे लोगों की कमी नहीं रहेगी.
- देश के 17.5 से 21 साल के युवाओ को जब मिलिट्री ट्रेनिंग मिलेगी और साथ में ₹ 30,000 सैलरी, 48 लाख का बीमा मिलेगा.