
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका इस blog के अंदर आज हम बात करने वाले हैं cloudways क्या है cloudways कैसे काम करता है क्या हमें लेना चाहिए या नहीं क्या इसके फायदे और क्या नुकसान है आज हम सब की बात करने वाले हैं तो ध्यान से इस ब्लॉग को और अंत तक जरूर पढ़ेगा.
क्लाउडवेज क्या है ?
क्लाउडवेज एक मैनेज क्लाउड होस्टिंग प्लेटफॉर्म है जहां आप क्लाउड सर्वर का प्रयोग कर सकते हैं यह काफी सुविधाजनक और तेज है.
इसका मतलब क्लाउडवेज क्लाउड सर्वर को आपके लिए मैनेज करके देता है यह बड़ी-बड़ी क्लाउड कंपनी और ब्लॉगर के बीच एक मध्यस्थ का कार्य करता है.
Cloudways kaam kaise krta hai ?
क्लाउडवेज कैसे काम करता है ?
क्लाउडवेज के पास आप क्लाउड सर्वर को चयन करते हैं उसके बाद क्लाउडवेज अपने प्लेटफार्म से आपके लिए उसको उस पर काम करना काफी आसान कर देता है इसके बदले क्लाउडवेज आपसे थोड़े पैसे लेता है जो कि plans में include होते हैं और जरूरत पड़ने पर आपको सपोर्ट भी देता है.
Cloudways ke pass kaun kaun se server hai ?
क्लाउड्रेस के पास कौन-कौन से क्लाउड सर्वर है
Cloud Hosting Provider List
Digital ocean
Vultr
Linode
Aws
Google Cloud
Cloudways application
क्लाउडवेज मैं आप निम्नलिखित एप्लीकेशन को वन क्लिक में इंस्टॉल कर सकते हैं और यह सारी एप्लीकेशन आपके लिए बिल्कुल फ्री है.
- WooCommerce Hosting
- Magento Hosting
- PHP Hosting
- Laravel Hosting
- Drupal Hosting
- Joomla Hosting
- PrestaShop Hosting
- Ecommerce Hosting
- Managed Amazon Cloud
- Managed Google Cloud
- Managed DigitalOcean
- Managed Linode
- Managed Vultr
>Cloudways में कितनी एप्लीकेशन इंस्टॉल की जा सकती है ?
Cloudways में अनलिमिटेड एप्लीकेशन इंस्टॉल की जा सकती है पर यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपका सर्वर कितने साइज क्या है और उसके रिसोर्सेज कितने यूज हो रहे हैं
Cloudways के Features kya kya hai ?
Cloudways के Features क्या क्या है
- Simplicity and Choice
क्लॉडियस बहुत ही सिंपल है यहां आपको सरवर चयन करने की आजादी है एप्लीकेशन चयनकरने की आजादी है
दूसरे होस्टिंग प्रोवाइडर की तरह ऐसा नहीं है कि हर नई चीज का आप से पैसे ले जाएंगे यहां Pay as you go चलता है आपसे सिर्फ सरवर के पैसे ही लिए जाएंगे दूसरा और कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा नाही एप्लीकेशन चार्ज नाही बैकअप चार्ज नहीं ऐसे ssl चार्ज.
2) Server customization and configuration
यहां आप अपने सरवर को जिस तरह भी प्रयोग करना चाहे कर सकते हैं उदाहरण के तौर पर आप अपने सवाल पर अनलिमिटेड एप्लीकेशन इंस्टॉल कर सकते हैं.
जब मर्जी उस सर्वर को डिलीट कर सकते हैं और उसका बैकअप ले सकते हैं यानी कुल मिलाकर आपके सर्वर पर आपका पूरा कंट्रोल होता है.
3) Unlimited Application जैसा कि हम पहली बात कर चुके हैं यहां आप पैसा सरवर का देते हैं अगर सरवर में रिसोर्सेज हैं तो आप अनलिमिटेड एप्लीकेशन इंस्टॉल कर सकते हैं जो कि ऊपर लिस्ट में दी गई है.
उदाहरण दे देते हैं मान लीजिए आपकी बहुत छोटी-छोटी वेबसाइट है तो आप 5 से 10 वेबसाइट/एप्लीकेशन आसानी से 1GB के सरवर पर चला सकते हैं पर याद रहे जैसे जैसे एप्लीकेशन बढ़ेगी सर्वर पर लोड भी बढ़ता जाएगा.
परंतु अगर आपकी बहुत बड़ी वेबसाइट है तो सरवर से वह ज्यादा रिसोर्सेस लेगा और आपका सरवर ज्यादा एप्लीकेशन हैंडल नहीं कर पाएगा.
इसका समाधान यह है कि या तो आप सरवर का साइज बड़ा लीजिए अपने जरूरत के अनुसार
ऐसा बाद में भी कर सकते हैं.
4) Billing यहां मंथली बिलिंग होती है जितना सरवर आपने यूज़ किया उसका पेमेंट आपको करना होता है सामान्य तौर पर 1GB सरवर के लिए आपको $10 यानी 700 से 750 सौ रुपए के बीच में पे करना होता है नीचे दिए गए इमेज में आप हिसाब लगा सकते हैं.
कुछ क्लाउड सर्वर महंगे होते हैं जैसे गूगल क्लाउड AWS पर उनकी परफॉर्मेंस और भी ज्यादा बेहतर होती है और स्पेस भी ज्यादा होता है.
यहां आपको कोई कमिटमेंट की जरूरत नहीं होती आप किसी भी समय अपना प्लान कैंसिल कर सकते हैं और जितने समय तक आपने सरवर को यूज किया उसका चार्ज आपको देना होता है.
5)High-Speed Performance
लाजमी है क्योंकि यह क्लाउड सर्वर है तो यहां जो स्पीड मिलती है वह काफी बढ़िया होती है काफी तेज होती है और आपको सारे फायदे मिलते हैं और जो क्लाउड सर्विस के होते हैं
जैसे.
Dedicated Environment
SSD -Based Hosting
Dedicated Firewalls
Global Availability
Auto Healing of Servers
6) Security
यहां आपको सिक्योरिटी भी काफी एडवांस मिलती है लोकलहोस्ट के मुकाबले जहां आपका डाटा लीक होने के चांस रहते हैं यहां पर डेडीकेटेड फायरवॉल्स (Dedicated firewalls ) आईपी वाइटलिस्टिंग (IP Whitelisting )
जैसे ऑप्शन आपको मिल जाते हैं और साथ ही साथ वनक्लिक एसएसएल सर्टिफिकेशन भी मौजूद है जो कि आज के समय पर काफी जरूरी हो चुका है.
- Dedicated Firewall
- IP Whitelisting
- One Click SSL Certificated सभी एप्लीकेशन के लिए
7) Support
24/7/365 Support
Live chat
यहां आपको फ्री ऑनलाइन सपोर्ट मिलेगा वह भी आपके हर प्लान पर यानी आप कितने का भी और कोई सा भी प्लान ले आपके लिए ऑनलाइन सपोर्ट अवेलेबल रहेगा.
क्लाउडवेज का सपोर्ट कैसा है मेरा अनुभव?
दोस्तों वैसे तो बहुत सारी कंपनी ऑनलाइन चैट का ऑप्शन देती है लेकिन यकीन मानो क्लाउडवेज का सपोर्ट सिस्टम बहुत ही अच्छा है बहुत ही तेज है मैंने जब भी चैट करने का प्रयास किया चैट विद इन सेकंड कनेक्ट हो जाता है घंटों के लिए वेट करना नहीं पड़ता.
पर हां यह चैट इंग्लिश भाषा में उपलब्ध है तो आपको इंग्लिश भाषा ज्ञान होना बहुत जरूरी है.
लाइव चैट के साथ-साथ यहां पर टिकट ऑप्शन भी उपलब्ध है
Cloudways का रिस्पांस पास काफी अच्छा रहता है.
Summary of Cloudways Features
- Cheap cloud hosting option
- Unlimited application
- High Speed Performance
- High Security
- 3 Days Free Trial
- High Speed Performance
- No Long Term Commitment Monthly Payment
- Free Site Migration
- Free Cache Plugin
- High Traffic Handle
- Free SSL
- CDN
- Multiple Website Host
- Auto Backup
- Fund Add Option
- Best Support
Cloudways ke phayde aaur nuksaan
Cloudways Advantage and Disadvantage
क्लाउडवेज के फायदे एवं नुकसान
Disadvantages (नुकसान)
हालांकि इसका कोई नुकसान नहीं है लेकिन वे लोग जो अभी नए हैं और होस्टिंग terms उनके लिए New है तो उनके लिए क्लाउडवेज थोड़ा सा कठिन हो सकता है हालांकि क्लाउडवेज par आप हमारी वीडियोस और आर्टिकल्स पढ़कर बहुत आसानी से Cloudways को चला पाएंगे.
फिर भी नए लोगों के लिए थोड़ा कठिन हो सकता है
क्योंकि यहां चैट के नाम पर इंग्लिश में लाइव चैट है.
Advantages (फायदे)
फायदे तो बहुत ज्यादा है सबसे पहली बात यह नहीं टेक्नोलॉजी है क्लाउड कंप्यूटिंग पर बेस्ड है जो पिछले सारे होस्टिंग कमियों को पूरा कर देती है.
लोगों क्लाउड सर्वर का ना ले पाने का एक कारण यह होता है कि उसमें बहुत सारे टेक्निकल टर्म्स होती है क्लाउडवेज Isko काफी आसान कर देता है.
और आपको सारे फायदे Deta है जो क्लाउड सर्विस के पास होते हैं जैसे कि ट्रैफिक हैंडलिंग Auto Healing सर्वर ऑटोमेटिक बैकअप
SSL इंस्टॉलेशन और भी बहुत कुछ जैसा पहले पढ़ चुके हैं
Summary सारांश
तो दोस्तों आइए जान लेते हैं सभी बातों का सार क्या है अगर आप किसी एक होस्टिंग की तरफ जाना चाहते हैं तो Cloudways से आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है और अगर आप टेक्निकल Terms से बिल्कुल ही अपरिचित है तो आपको थोड़ी से कठिनाई हो सकती है पर हां अगर आप थोड़े से भी परिचित है तो क्लाउड्रेस में आपको कोई भी तकलीफ नहीं होने वाली.
क्या cloudways महंगा है?
जी नहीं क्लाउड सर्वर के मामले में यह काफी सस्ता है और बाकी मामलों में भी इसका एक उदाहरण ले लेते हैं
उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आपकी 5-6 छोटी वेबसाइट है और हर वेबसाइट का आप डेढ़ सौ से ₹200 लगाकर चलिए तो आपका मंथली कॉस्ट 1000 से 1200 बीच में हो जाएगा
और हमारे link से आप जाएंगे तो आपको काफी अच्छा डिस्काउंट भी मिलेगा.
और यह काम आप क्लाउडवेज के 1GB के सर्वर पर कर सकते हैं जो कि आपको 700 से 800 के बीच में बनेगा वह भी क्लाउड कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजी के साथ.
अगर आपका गोल एक ही वेबसाइट का है अब तो आप शुरुआत के अंदर hostinger होस्टिंग के लिए जा सकते हैं जो नॉर्मल काम के लिए काफी ठीक रहती है.
तो दोस्तों आशा करता हूं आप को आपका जवाब मिल गया होगा अगर फिर भी कुछ रह गया हो तो आप कमेंट सेक्शन में बता दे और हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर ले
आप अपने सवाल हमसे डायरेक्टली व्हाट्सएप और telegram के जरिए पूछ सकते हैं.
हमारे यूट्यूब चैनल पर जाकर और जानकारी लेना ना भूलें.