इस आर्टिकल मे आपको अच्छी तरह से पूरी detail मे बताया जायगा की coindcx मे account केसे बनाते हैं और coindcx App se free bitcoin कैसे मिलते हैं.
Coindcx पर account कैसे बनाए?
Coindcx पर account बनाने के लिए coindcx की application को playstore से download करना होगा.
Application को download करने के बाद आपको उसे open करना हैं.

उसके बाद आपको sign up with email पर click कर के उसमे अपनी email I’d, phone number और password डाल देना है.
Sign up पर click करने के बाद आपकी email I’d और phone number otp ayega वो आपको डाल देना है.
Otp डालने के बाद signup का process पूरा हो जाएगा.
Coindcx पर kyc कैसे करे
Coindcx पर account open होने के बाद आपको उसकी kyc करनी होगी.
Coindcx पर kyc करने के लिए आपको Aadhar card और pan card की आवश्यता होगी.
Coindcx पर kyc करने के लिए coindcx की application मे नीचे दिए गए options मे से account के option पर click करना होगा.
उसके बाद Account setting में जा कर kyc verification करनी होगी.
Coindcx पर kyc verification केसे होगी
Coindcx पर kyc verification के लिए आपको aadhar card की आगे (front) की ओर पीछे (back) की photo click कर के अपलोड कर देनी है.
फिर आपको अपनी एक selfie click कर के upload करनी हैं ये दोनों process होने के बाद आपकी coindcx पर 24 घण्टे के अंदर आपके account की kyc हो जाएगी.
Kyc होने के बाद आपको उसके अंदर अपना बैंक अकाउंट भी add करना होगा.
Coindcx पर bank account कैसे add करे?
Bank aaccount add करने के लिए आपको उसमे अपना बैंक account number डालना होगा.
फिर bank के account number को दोबारा डालना होगा.
उसके बाद आपको उसमे Bank IFSC code डालना होगा.
Bank account detail डालने के बाद आपको नीचे दिए गए confirm पर tick कर देना हैं और proceed के button पर click कर देना हैं.
ये सब करने के बाद आपके बैंक registered mobile number पर Otp आयेगा उसको डालने के बाद आपका बैंक अकाउंट coindcx मे add हो जाएगा.