DSSSB ka form kaise bhare ?

DSSSB ka form kaise bhare
DSSSB ka form kaise bhare

DSSSB : Delhi Subordinate Services Selection Board  

जैसे की आप जानते है DSSSB ने tgt के एप्लीकेशन फॉर्म्स  04.07.2021 से 03.08.2021 तक भर सकते है।  

पर सवाल ये है की फॉर्म्स कैसे भरे?

फॉर्म के लिए अप्लाई करने के लिए आपको पहले DSSSB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। https://dsssb.delhi.gov.in/home/Delhi-Subordinate-Services-Selection-Board

वहाँ आपको OARS के लिंक में क्लिक करना होगा।

OARS के लिंक में आपको अपना रेगिस्ट्रशन करना होगा।  रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको ” CLICK FOR NEW REGISTRATION ” पर क्लिक करना पड़ेगा।  

फिर आपका एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको अपनी डिटेल्स डालनी है।  मोबाइल नंबर और email एड्रेस के ज़रिये आपके पास दो OTP आएंगे जिससे वेरिफिकेशन होगा।  

OTP के ज़रिये वेरिफिकेशन होने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जायगा पर आइडेंटिटी प्रूफ वेरिफिकेशन रह जायगा।  उसके बिना रजिस्ट्रेशन अधूरा है दोस्तों, आइडेंटिटी वेरफिकेशन बहुत ज़रूरी है।  

OARS फॉर्म पर जहा रजिस्ट्रेशन करा आप सभी ने वही निचे आइडेंटिटी प्रूफ वेरिफिकेशन भी होगा , वह भी भरना है।  

आइडेंटिटी प्रूफ वेरिफिकेशन या प्रूफ डिटेल्स , भरने के लिए सिर्फ आधार कार्ड का नंबर ही काफी है। 

 आपको स्कैन्ड कॉपी आत्ताच करने की ज़रूरत नहीं।  

नाम , आधार कार्ड का नंबर डालने के बाद आपको एक पासवर्ड सेट करना होगा जो आठ अक्षरों का होगा ,

जिसमे Uppercase यानि बड़े हाथ के लेटर (A-Z) ,lowercase यानि छोटे हाथ के लेटर (a-z) , नंबर (0-9) और कोई स्पेशल करैक्टर (!@#$%^&*) होना ज़रूरी है । जैसे , Arup@123। इसके बाद आपको फॉर्म सबमिट करनी है।  

सबमिट करने के बाद आप फिर सिग्न इन के पेज में आ जायेंगे, जहा आपको लॉगिन करना होगा। 

अपने अभी रजिस्ट्रेशन करते वक़्त जो पासवर्ड बनाई थी , वही पासवर्ड , डेट ऑफ़ बर्थ , दसवीं क एक्साम्स का रोल नंबर , इन्ही चीज़ो के ज़रिये अब आपको सिग्निन करना होगा।  

आपका डेट ऑफ़ बर्थ , दसवीं का रोल नंबर और जिस साल अपने देवी कम्पलीट करी थी वो साल डालना होगा और आपका बनाया हुआ पासवर्ड डालकर एक visual code डालने पर आपका अकाउंट ओपन हो जायगा।  

अब आपको tgt के फॉर्म्स भरने के लिए सबसे पहला तब “APPLY ” पर क्लिक करना होगा।  क्लिक करने पर DSSSB ने जितने फॉर्म्स निकाले है वो साडी आपको शो होंगी।  आपको जिस पोस्ट के लिए अप्लाई करना है उसके सामने अप्लाई पर क्लिक करना होगा।  उस पोस्ट का फॉर्म ओपन होगा जो आपको भरना होगा। 

फॉर्म्स भरने से पहले पोस्ट के रिगार्डिंग दिय हुए PDFS को ज़रूर पड़लें , क्युकी सरे पोस्ट्स अलग अलग है और उनकी एलिजिबिलिटी भी अलग है।  फी स्ट्रक्चर भी अलग है और क्वालिफिकेशन भी अलग है।  तो आप जब भी  इन फॉर्म्स को भरे तो उस पोस्ट्स के बारेमे पहले ज़रूर पता करले। 

अगर आपको फिर भी फॉर्म्स भरने में कोई दिक्कत अति है तो आप हमें संपर्क कर सकते है।  

Leave a comment