
जब हम अपनी 12TH Class को clear कर लेते हैं. तो हमारा सबसे पहला target regular colleges होता पर किसी कारण वर्श अगर आपका admission regular colleges मे नही होता हैं तो छात्रः (Students) को समझ नहीं आता कि वह DU SOL और IGNOU मे से कौनसा चुने.
IGNOU or SOL me konsa best hain |
तो हम आपको दोनों DU SOL और IGNOU के बीच मे क्या फर्क है और कौनसा best हैं वो बताएंगे.
हम आपके लिए दोनों open colleges को compare करेंगे ताकि आप चुन पाए कि आपके लिए कौनसी university best हैं.
1. DU SOL और IGNOU मे से किस university की ज्यादा value हैं?
DU SOL की degree UGC मान्यता प्राप्त है. और इसकी पूरी मान्यता है.
IGNOU की degree UGC मान्यता प्राप्त है. और इसको भी पूरी मान्यता प्राप्त है.
अगर हम बात करे कि DU SOL और IGNOU मे किस university की value सबसे ज्यादा है तो दोनों university की समान value हैं.
अगर आप कहीं job के लिए apply करते हैं और आप DU SOL और IGNOU मे से किसी एक university से अपने graduation की हैं तो आपको कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी क्योंकि दोनों की समान value हैं.
या आप कोई master level का course करना चाहते हैं और आपके पास DU SOL और IGNOU मे से एक की degree हैं तो भी आपको कोई problem नहीं आएगी.
2. DU SOL और IGNOU मे से कौनसी university ज्यादा courses offer करवाती हैं?
हम DU SOL university मे कितने courses कर सकते हैं जाने?
DU SOL university हमे 10 courses मिलते हैं 2 streams मे.
LIST OF COURSES IN DU SOL (डीयू एसओएल में Courses की सूची)
- M.A in HISTORY
- M.COM
- M.A in HINDI
- B.COM
- B.A (HONS.) in POLITICAL SCIENCE
- B.A
- B.COM (Hons.)
- B.A (Hons.) English
- M.A in POLITICAL SCIENCEM
- M.A in SANSKRIT
हमे IGNOU university कितने courses offer करता हैं.
हमे IGNOU university DU SOL से ज्यादा courses offer करता हैं.
List OF COURSES IN IGNOU (IGNOU के Courses की सूची)
IGNOU CERTIFICATE COURSES
- PG Certificate in Copyediting and Proofreading (PGCCP)
- PG Certificate in Writing for Television (PGCTW)
- PG Certificate in Rural Surgery (PGCRS)
- BPP – Bachelor’s Preparatory Programme Leading to BA, B.com for non 10+2
- Certificate in Computing (CIC)
- Computer Literacy Programme (CLP)
- Certificate in ICT Application in Library (CICTAL)
- Certificate in Nutrition and Child Care (CNCC)
IGNOU DIPLOMA COURSES
- Advanced Diploma in Construction Management (ADCM)
- Advanced Diploma in Water Resources Engineering (ADWRE)
- Diploma in Creative Writing in Hindi (DCH)
- Diploma in Nutrition & Health Education (DNHE )
- Diploma in HIV and Family Education (DAFE)
- Diploma in Computer Integrated Manufacturing leading to B.Tech. Mechanical (DCIM)
- Diploma in Primary Education (DPE)
- Diploma in Management (DIM)
IGNOU Post Graduate Diploma Courses
- Post Graduate Diploma in Translation (PGDT)
- Post Graduate Diploma in Radio Prasaran (PGDRP)
- Post Graduate Diploma in Audio Programme Production (PGDAPP)
- Post Graduate Diploma in Maternal and Child Health (PGDMCH)
- Post Graduate Diploma in Rural Development (PGDRD)
IGNOU Bachelor Degree Courses
- BA – Bachelor of Arts (BDP Programme)
- B.Com – Bachelor of Commerce
- B.Sc. – Bachelor of Science
- BSW – Bachelor of Social Work
- Bachelor in Nautical Science
- B.Sc.N- BSc Post Basic Nursing (BScN (PB))
- BLIS – Bachelor In Library and Information Science
- B.Ed – Bachelor of Education
- BCA – Bachelor of Computer Applications
Other Awareness Courses from IGNOU
IGNOU Awareness Course on Intellectual Property Rights
IGNOU Appreciation Course on environment
DU SOL के मुताबिक IGNOU university आपको ज्यादा courses offer करती है.
3. Fees structure of DU SOL and IGNOU.
DU SOL FEES STRUCTURE
DU SOL मे हर साल one time payment ही करनी पड़ती है. इसके अलावा आपसे कोई और fees नहीं ली जाएगी.
DU SOL मे अगर अपने 1 year की fees pay करदी है तो आपको exam के बाद 2nd year मे ही fees दोबारा submit करनी होगी.
IGNOU FEES STRUCTURE
IGNOU मे Admission के अलावा Exam fees भी
अलग से भरनी पड़ती है. और IGNOU मे आपको result से पहेले ही admission fees के साथ साथ exam की भी fees देनी पड़ती है.
4. DU SOL university और IGNOU का result कब आता है
DU SOL का result हर साल देरी से आता है. कभी कभी june में हुए exams का result October तक आता है.
IGNOU का result exam खत्म होने के दो महीने बाद समय पर आ जाता है.
5. DU SOL OR IGNOU मे से किसका रिजल्ट अच्छा आता है.
DU SOL मे काफी hard marking है, पर परीक्षा के अलावा assignments का कोई झंझट नहीं है.
IGNOU मे परीक्षा के अलावा assignments के भी marks मिलते हैं. Assignments मे आपको हर subject के अलग अलग project बनाने पड़ते हैं.
DU SOL का result अच्छा आता है पर इसकी ratio बहुत कम है. DU SOL मे toppers bhi रहते हैं पर अच्छा Result कम ही देखने को मिलता है. और IGNOU मे हमे अच्छे marks मिल जाते हैं क्योंकि इसमे Assignments system होता है और इसके marks जुड़ जाते हैं जिसके कारण काफी अच्छी percentage बन जाती हैं.
6. DU SOL और IGNOU का study center कहा पड़ता है और weekly classes कहा पर होती है?
DU SOL अपनी मर्जी से study center देता है. जो आपके घर से दूर या पास हो सकता है.
और IGNOU मे study center का चुनाव हम खुद कर सकते हैं.
DU SOL मे आपको दिल्ली के कोई से भी college मे आपको center दे सकते हैं. और study center देने के कुछ 6 महिनों बाद आपका center change भी कर सकते हैं.
लेकिन IGNOU मे ऐसा नहीं है admission form submit करते हुए आप उसमे अपने घर के पास या दूर का Sunday classes का study center खुद चुन सकते हैं.
7. DU SOL और IGNOU मे से किसका admission process ज्यादा आसान है.
DU SOL का Admission process पूरा online हैं. यहां तक की आपको डिग्री (degree) भी Online ही मिलेगी.
IGNOU का Admission तो online हैं पर कुछ papers work या कुछ और चीजों के लिए आपको IGNOU के office जाना होता है.
8. DU SOL या IGNOU मे किसमें सबसे अच्छी facilities हैं?
DU SOL मे आप free library का फायदा उठा सकते हैं. और SOL campus मे भी कई सुविधा हैं.
IGNOU मे admission के बाद Sunday classes के अलावा और कोई सुविधा नहीं है.
IGNOU से DU SOL की facilities ज्यादा अच्छी हैं. IGNOU मे Admission लेने आपको weekly classes के अलावा और कोई facilities नहीं मिलती पर DU SOL मे आपको weekly classes के साथ साथ Free of cost SOL की library की भी facility मिलती है. और आप library मे जा कर पढ़ भी सकते हैं और books को issue करा कर घर पर ला कर भी पढ़ सकते हैं बस आपको इसके लिए एक Library कार्ड बनवाना होगा.
Very informative article