Father’s Day 2021 essay in Hindi

Father's day 2021 essay in hindi
Father’s day 2021 essay in hindi

Father’s Day 2021 : एक नया दृष्टिकोण

Father’s Day यानि वो दिन जो पिता के नाम समर्प्रित है। ये दिन जून महीने के तीसरे रविबार को मनाया जाता है। वैसे तो साल के 365 दिन भी कम है, पापा को अपना प्यार ज़ाहिर करने के लिए। पर फिर भी 365 दिन में से यह एक दिन पापा के लिए चुना गया है। पता है क्यों ? 

क्योंकि आजकल इस भगदौड़ भरी ज़िन्दगी मे लोग एक दूसरे को पीछे छोड़ने के लिए इतने व्यस्त हो चुके है की माता-पिता के लिए वक़्त ही नहीं है।  जिसने इस ज़िन्दगी के भागदौड़ मे ताल से ताल मिला के चलना सिहाया आज उन्ही के लिए तुम्हारे पास वक़्त नहीं है। कभी कभी तो एक ही घर में रहकर भी माता-पिता कैसे है क्या कर रहे है यही मालूम नहीं होता। बेटा ऑफिस में बैठकर 8-9 घंटे की शिफ्ट करते करते भी 5 मिनट का समय निकाल के गर्लफ्रेंड ने  या पत्नी ने खाना टाइम पर खाया या नहीं या तबीयत ठीक है की नहीं पूछना नहीं भूलता पर, बूढ़े माता-पिता से बात करना भूल जाता है। यही मुख्या कारन है इस दिन का, क्या पता साल के इस दिन सोशल मीडिया पर देखकर या रस्ते में कार्ड्स देखकर बूढ़े माता-पिता का ख्याल आ जाय और मन करे की चल यार जिन्होंने बचपन से मुझे खुश करने के सरप्राइज प्लान करे है आज मै उनके लिए कुछ प्लान करता हु और उन्हें विश करता हु  PAPA ” HAPPY FATHER’S DAY” ।

आजकल की जनरेशन ने सोशल मीडिया पर लाइक्स ,फोल्लौएर्स के लिए लोग सोशल मीडिया पर लम्बी-लम्बी पोस्ट्स ,फोटोज़ की ट्रेल लगा के फादर’स डे विश करने के लिए  शॉर्टकट का प्रयोग करते है, पर एक कॉल करके या पैर छूकर आशीर्वाद लेकर इस दिन को सेलिब्रेट करने का कष्ट नहीं उठाते। इससे लाइक्स तो बढ़ते होंगे पर क्या तुम्हारे चेहरे पर वो मुस्कान आती है जो एक छोटे बच्चे के चेहरे पर होती है, इस दिन जब वो अपने नन्हे हाथों से पिता को उसका बनाया हुआ कार्ड देता है और कहता है PAPA ” HAPPY FATHER’S DAY”। क्या वो एहसास आता है जब वो छोटा बच्चा अपनी मम्मी की या टीचर की हेल्प से पापा के लिए बेस्ट कार्ड बना रहा होता है और मन में एक ही चीज़ सोचता है “MY FATHER IS MY SUPERMAN“। नहीं आता ना। मेरे दोस्त माना शॉर्टकट का ज़माना है प्रयोग नहीं करेंगे तो पीछे रेह जायेंगे, शॉर्टकट के साथ स्मार्ट वर्क भी ज़रूरी है। तो इस फादर’स डे क्यूना थोड़ा अलग तरीके से सेलिब्रेट किआ जाय, जिसमे शॉर्टकट भी हो, स्मार्ट वर्क भी हो, और लाइक्स भी बड़े। पूछो कैसे? 

वो ऐसे की पहली बात ये है की “FATHER’S DAYजून महीने के तीसरे रविबार को मनाया जाता है,और रविबार को थोड़ा वक़्त तो आप निकल ही सकते है। दूसरी बात है की, लम्बी-लम्बी पोस्ट्स के लिए दिमाग न लगाकर, माता-पिता के साथ बात करे या कॉल पे बात करे। फोटोज़ की ट्रेल न लगा कर आज के दिन माता-पिता के साथ बिताये हुये कुछ पल पोस्ट करे (छोटी रील्स बना कर या वीडियो कॉल के थ्रू भी हो सकती है, क्योंकी हम स्मार्ट वर्क करते है)। और लास्ट मे  एक चीज़ जो बहुत महत्वपुर्ण है वो ज़रूर करे, पिता को गले लगाके या दिल पैर छूकर दिल से बोले “I LOVE YOU DAD, HAPPY FATHER’S DAY”

ये चीज़ उस पोस्ट में भी होनी चाहिए। जब आप दिल से अपने पिता विश करेंगे तब आप खुद महसूस करके देखना पहले तो घबराहट सी लगेगी बोलने से पहले पर बोलने के बाद वो एहसास मेहसूस होगा जो उस छोटे से बचे को होता होता है जब वो अपना बनाया हुआ कार्ड अपने SUPERMAN के हाथों में देखता है, पिता के चेहरे पर एक सुकून भरा मुस्कान देखकर आपके चेहरे पर भी एक मुस्कान होगी.

साथ ही ये पोस्ट देख के आपके लाइक्स भी बढ़ेंगी। तीसरी और आखरी बात ये सिर्फ आजकल की जनरेशन के लिए नहीं सबके लिए है सब करके देख सकते है।  

अंग्रेजी का ये शब्द  “F. A. T. H. E. R.” 6 वर्णो से बना है। 

जिसका अर्थ है ” पिता “।। 

पर ” पिता ” यानि “FATHER” है कौन? ये 6 वर्ण ही हमें बताते है की एक पिता की पहचान क्या क्या है।   

किसी के लिए “FATHER” का मतलब है: 

F: Follower

A: Adviser

T: Teacher

H: Honorable

E: Educated

R: Reminder

कोई बोलता है :

F: Friend

A: Always true

T: Trustworthy

H: Hardworking

E: Emotion hider

R: Responsible   

एक बेटे के लिए:

F: Funny

A: Armor of God

T: Thoughtful

H: Hero

E: Everlasting

R: Respected

और एक बेटी के लिए :

F: Forever

A: Active

T: To

H: Hear

E: Every

R: Requirements   

सबके डेफिनिशंस अलग है पर अर्थ एक ही है वो है ” पिता “।

एक लड़की जब शादी करके अपने पति के साथ जाती है वो एक ही चीज़ अपने मन में सोचती है की क्या मेरे पापा की तरह मेरा पति बन पाएगा। ऐसा वो इसीलिए सोचती है क्योकि एक लड़की के ज़िन्दगी में उससे प्यार करके वाला पहला लड़का एक पिता ही होता है।

वो ऑफिस में चाहे एक क्लर्क की नौकरी करता हो या कहिका मैनेजर हो पर घर पर अपनी बेटी के सामने वो एक पिता है जो अपनी बेटी के चेहरे पर एक छोटी सी मुस्कान क लिए उसके साथ खेलता है , गाता है , नाचता है। बड़ी होने पर ज़िन्दगी में डटके हर मुसीबतों का सामना करना सिखाते है। जब भी बेटी को चोट लगती है माँ पहले रोती है सब जानते है , पर पिता का भी कलेजा फट जाता है बस वो किसीको ज़ाहिर होने नहीं देते है।

माता-पिता का प्यार बहोत अनमोल होता है। ये अनमोल रत्न हर किसीके पास नहीं होता। जिनके पास होता है वो भाग्यशाली होते है।पर कुछ भाग्यशाली लोग ऐसे भी है जो इस रत्न को अपने से दूर कर देते है।  

बूढ़े माता-पिता को ओल्डएज होम में छोड़ आनेसे कुछ लोगो को लगता है की उन्होंने बहुत महान काम किआ है, पर दोस्त ज़रा ये भी तो सोचो आज वो बूढ़े हो गए है इसीलिए तुमने उन्हें ओल्डएज होम में भेज दिया कल को जब तुम बूढ़े हो जाओगे तब तुमको भी तुम्हारे बच्चे वही छोड़ आएंगे। तब पैसा बहुत होगा पर तुम्हारा होते हुए भी तुम इस्तेमाल नहीं कर पाओगे क्योकि तुम आज जो बोओगे कल को वही तो काटोगे।  

कम से कम इस FATHER’S DAY उनसे मिलके उनका हाल ही पूछ लेना। जिसने अपनी जवानी तुम्हारी परवरिश और पढ़ाई लिखाई के खातिर छोड़दि , उनके लिए तुम इतना तो शायद कर ही सकते हो। उन्ही के लिए तुम हो। उन्होंने अपना खून पैसा एक करके तुमको बनाया है, तुम आज जो भी हो उन्हिकि बदौलत हो ये याद रखना।आज तुम उनके साथ जैसा बर्ताव करोगे कल को तुम्हारे साथ भी वही होगा। 

माता-पिता भगवान का वो रूप है जो सिर्फ देना जनता है, बदले में सिर्फ प्यार के भूखे होते है। बुढ़ापे मे जब वो बच्चे बन जाते है तब बच्चो को उनकी देख भाल करनी चाहिए क्योकि जब हम बच्चे थे तब उन्होंने ही हमारी देखभाल करी थी।  हमारा ध्यान रखा , हर मुसीबतो से बचाया और अब जब हमारी बारी है तब हमें पीछे नहीं हटना चाहिए बल्कि जितना हो सके उतना उनके साथ पल गुज़ारना चाहिए।  

अगर हम सब अपने माता-पिता का अच्छेसे ध्यान रखते है तो हमारे लिए साल के पुरे 365 दिन ही फादर’स डे और मदर’स डे होगा। और अगर पूरा साल नहीं कर पाते है तो कोई बात नहीं साल में एक बार सेलिब्रेट करेंगे, पर अच्छेसे करेंगे. 

Leave a comment