आज कल ज्यादा तर कंपनी अपने employees को PF की सुविधा देती है जो व्यक्ति एक employee है उसे PF की जानकारी जरूर होगी पर ज्यादा तर लोगो को PF क्या होता हैं की पूरी जानकारी नही होती। हम आपको PF की पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे।
हम आपको PF क्या हैं पूरी जानकारी हिन्दी मे देने वाले हैं क्योंकि employee के लिए PF बहुत महत्त्वपूर्ण होता है PF में employee का काफी ज्यादा पैसा जमा होता है। employee की सैलरी में से कुछ हिस्सा तकरीबन 12% पैसा निकाल कर आपके PF खाते में जमा किया जाता है। PF खाते का कोई tax नही भरना पड़त। एक तरीके से यह पैसा फ्यूचर में आने वाली जरूरतों में आपकी मदद कर सकता है।
PF खाते से पैसा आपको आपकी retirement के बाद दिया जाता है यदि आपको जॉब करते समय पैसे निकालने है तो भी आप पैसा निकाल सकते है और आप बीच बीच मे PF खाते के पैसे चेक भी कर सकते है। पर retirement से पहले पैसे निकालने है तो PF वालो की terms and conditions होती है आपको वो terms and conditions को फॉलो करना होगा।
PF and EPF क्या है। EPF full form
PF or EPF उस हर व्यक्ति ने सुना ही होगा जिसने सरकारी या प्राइवेट नोकरी कभी न कभी की है। PF or EPF एक ही स्कीम है दोनों का मतलब एक ही है बस कुछ लोग PF कहते है और कुछ लोग EPF कहते है।
EPFO क्या होता है। EPFO full form
PF एक सरकार की तरफ से बनाई गई योजना है जिसको ” कर्मचारी भविष्य निधि ” कहते है मतलब EPFO. EPFO की full form: employee provident fund organisation होती हैं . सरकार उन कंपनीओ को PF की सुविधा देती है जिन कंपनीओ में कम से कम 20 employee काम करते हो। EPFO employee को उस समय जो सैलरी दी जाती है। उस सैलरी में से कुछ बाघ काट के PF में जमा हो जाता है।
PF में कितना percent पैसे जमा हो जाते है।
अगर आप किसी ऐसी कंपनी में काम कर रहे है जिसमे आपका PF जमा हो रहा है। तो आपके मन मे यह बात जरूर आयगी की आपके कितने percent पैसे जमा हो रहा है।
कंपनी में employee की सैलरी में से 12% निकल कर उसके PF खाते में जमा कर दिया जाता है। और कंपनी एक bank account भी खुलवती है जिसमे आप PF का पैसा निकल सकते है। कमपनी की तरफ से 12% राशि जमा की जाती है।और उसमें 3.67% employee EPF ( employee provident fund ) और 8.33% EPS ( employee pension scheme ) में जमा होता है। यह पैसे आपको retirement के बाद किस्तो में दिया जाता है। पर आप इन्ह पैसे को बीच मे भी निकल सकते हो।
PF के kya kya फायदे होते है। Benefits of PF
सरकारी या प्राइवेट कंपनी में हर employee का PF जमा होता है जो एक saving की तरह हैं। PF या EPF का बहुत ज्यादा फायदा होता है। नीचे दिए गए हैं।
1. Free insurances मिलता है। EDLI के फायदे
PF के अंतरगत आने वाली योजना में EDLI (employee deposit linked insurance) योजना के तहत PF Account में आपको 6 लाख तक का insurance मिलता है। यह योजना आपको EDLI PF के साथ ही मिलता है
2. EPFO के फायदे
” कर्मचारी भविष्य निधि ” यानी EPFO (employee provident linked insurance) योजना के employee के ” कर्मचारी पेंसीन स्कीम ” EPS ( employee pension scheme) के जरिये 1000/- ओर जड़ से ज्यादा Rs 7500/- हर महीने तक कि पेंशन का लाभ उठा सकते है।
3. PF के जरिए पैसे सेव कर सकते हैं?
जिंदगी में हर व्यक्ति को पैसा सेव करना ही होता है ताकि फ्यूचर में आने वाले जरूरत के समय पैसे काम आए और पके PF account में जमा पैसा आपको bank से ज्यादा interest देता है PF account में पैसे का ब्याज ( interest ) 8.65% दिया जाता है।
4. आसानी से पैसे निकालना । PF Advance kya hain
PF Account से पैसे निकालना पहले से आसान हो गया है PF account से पैसे अब आप पेंशन से पहले भी निकाल सकते हो मतलब अब आप जॉब करते टाइम भी PF का पैसा इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसे PF advance कहा जाता है। आप उस पैसे को किसी काम मे लगा सकते हो जैसे घर खरीदना, घर बनवाने, शादी, पढ़ाई आदि। ऐसी किसी भी जरूरत के लिए आप ज्यादा से ज्यादा आपके account में जमा पैसे के हिसाब से 90% तक पैसे निकाल सकते है।
5. UAN number के फायदे । UAN number
Adhaar card से link करके अपने UAN no. के जरिये आप अपने PF account में कितने पैसे जमा हो चुके है यह चेक कर सकते है। UAN no. आपके PF account का सबसे महत्वपूर्ण नंबर होता है। इस नंबर के जरिये ही आप PF के सारे काम कर सकते है।
6. tax-free सुविधा
PF account में जमा पैसे पर सरकार कोई tax नही लगती । आपको जब पैसे निकालने है आप पैसे निकाल सकते है वो भी बिना tax दिए।
7. EPF Passbook
PF account में आपके पास passbook होती है। passbook को आप EPF की site पर log in करके download कर सकते है। उस passbook में आपको सारी जनकारी मिल जायेगी । किस महीने आपके कितने पैसे जमा हुए है ऐसे सारि जानकरी passbook में होती है।
8. PF online
PF के पैसे निकालने ओर चेक करना पहले से आसान हो गया है। PF के सारे काम आप घर बेटे online कर सकते है। online के जरिये आपका समय भी बचेगा ओर मेहनत भी।
PF balance कैसे चेक कर
अब आपको PF और EPF की पूरी जानकारी हिन्दी मे मिल गयी है पर अब बात आती है कि PF balance केसे check करे। तो अब हम आपको बताएंगे की आप अपना PF balance केसे check कर सकते हैं।
1. अपने मोबाइल से message के जरिए PF balance check करा जा सकता है.
2. PF account में registration mobil no. से missed call दे कर PF balance चेक कर सकते है.
निष्कर्ष (conclusion)
तो दोस्तों हम उमीद करते हैं आपको ये article पढ़ कर PF क्या है, उसकी full form और उसकी पूरी जानकारी हिन्दी मे समझ आ गयी होगी इसलिए आप इस article को अपने दोस्तों को share करे ताकि वह भी PF क्या हैं.