GB WhatsApp safe hai ya nahi | GB Whatsapp safe or not in hindi

GB WhatsApp safe hain ya nahi | GB Whatsapp safe or not in hindi

तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि gb WhatsApp safe hai ya nahi और इसके अलावा WhatsApp के mod app वह safe है या नहीं.

Gb WhatsApp क्या है?

Gb WhatsApp mod app है जिसे WhatsApp की original application को modified करके बनाया गया है. यह clone app है जो सैम whatsapp जैसे काम करती है.

Gb WhatsApp हमें ऐसे features provide कराती हैं जो original WhatsApp app मैं नहीं है. इसके फीचर्स की वजह से लोग gb whatsapp को install करते हैं.

Gb WhatsApp a to z features

  • प्राइवेसी ऑप्शन
  • Last seen hide करने का ऑप्शन
  • डिलीवर्ड मैसेज को हाइड करने का ऑप्शन
  • ऋषि को हाइड करने का ऑप्शन
  • कोई विशेष प्रसंग से अपना लास्ट सीन हाइड करने का ऑप्शन
  • 250 लोगों की जगह 600 लोगों को broadcast message भेजने का ऑप्शन

Gb WhatsApp Google playstore पर क्यों अवेलेबल नहीं है?

गूगल प्ले स्टोर पर कोई भी एप्लीकेशन को अप्रूव्ड होने के लिए कुछ प्राइवेसी और पॉलिसी को फॉलो करना होता है.

तो इसका मतलब यह है कि जीबी व्हाट्सएप में गूगल प्लेस्टोर के प्राइवेसी पॉलिसी के रूल्स को फॉलो नहीं किया तभी गूगल प्ले स्टोर पर यह एप्लीकेशन जिसका नाम की व्हाट्सएप है वह अवेलेबल नहीं है.

जीबी व्हाट्सएप ओरिजिनल व्हाट्सएप का सोर्स कोड विदाउट लाइसेंस यूज कर रहा है. तो इसका मतलब यही है कि gb WhatsApp safe नहीं है और इस gb WhatsApp मे बहुत सारे viruses और malware.

Gb WhatsApp safe hai ya nahi ?

नहीं, gb WhatsApp बिल्कुल भी safe नहीं हैं इसमे आपका data चोरी हो सकता है. Gb WhatsApp मे end of end encryption enable नहीं होती इसका फायदा hackers उठा कर आपको परेशान कर सकते हैं क्युकी gb WhatsApp का ईस्तेमाल करने के लिए हम अपने मोबाइल फोन की सारी permission को allow कर देते हैं. जिसमें contact और data की permission होती हैं.

आपके phone मे आपका personal photos और videos hoti hain जिसका गलत फायदा उठाया जा सकता hain. और gb WhatsApp अकेली ऐसी unofficial application नहीं हैं जो WhatsApp को modified कर के बनाई गई है.

  • GBWhatsapp
  • Whatsapp Plus
  • Yo Whatsapp
  • Whatsapp Gold
  • Whatsapp Blue
  • FM Whatsapp
  • Whatsapp Reform
  • Whatsapp Aero
  • OG Whatsapp
  • Whatsapp Prime
  • Whatsapp Indigo
  • GBWhatsapp Mini
  • Whatsapp jiMOD
  • Soula WhatsApp Lite
  • YCWhatsApp
  • Whatsapp MA
  • ZE WhatsApp
  • WhatsApp Tweaker
  • BSEWhatsApp
  • KRWhatsApp

ये हैं unofficial apps.

आपको gb WhatsApp or दूसरे modified Whatsapp को install क्यों नहीं करना चाहिए

Lack of security & data privacy (सुरक्षा और डेटा गोपनीयता की कमी)

ये सारी apps को Whatsapp को modified कर के बनाया गया है. और Whatsapp एक open-source application नहीं हैं. जिससे कोई भी व्यक्ति change कर के बदल सकता है.

ये आज कल बहुत आसान हो गया है किसी application को modified कर के उसमे hacking source add कर के आपका personal डाटा चुराना.

और ये आपका personal data चुराना सम्भव हैं क्योंकि इस दुनिया मे कुछ भी चीज free मे नही मितली. आप खुद समझदार हैं कोई unofficial application हमे इतने सारे features free मे क्यों देगी.

हम सब Whatsapp को personal use के लिए प्रयोग करते हैं. जिसमें हमारी कुछ personal chats भी होती हैं. तो क्या आप पसंद करेंगे कि ये सब exposed हो जाए?

कुछ personal Data चुरा कर ये सब कंपनियां इस डाटा को adult sites पर भी बेच सकती हैं.

Gb WhatsApp या दूसरे mod Whatsapp को use करने से आप हमेशा के लिए Whatsapp से ban भी हो सकते हैं.

मैं मजाक नहीं कर रहा हू ये real हैं. क्योंकि जब Whatsapp + market मे new आय़ा था तब मैं एक हफ्ते के लिए Whatsapp से ban हो गया था.

पर अब ऐसा बिल्कुल नहीं हैं अगर Whatsapp आपको notice कर लेता हैं कि आप Whatsapp का unofficial version को use कर रहे हैं तो Whatsapp आपको direct ban कर देगा lifetime के लिए.

और अब तो Whatsapp को इस तरह modified किया जा रहा है. जिससे तुम ban नहीं होते क्युकी Whatsapp तुम्हें detect नहीं कर पाता.

पर इसमे आपका और हमरा ही नुकसान हैं.

Gb WhatsApp download केसे करे ?

Gb WhatsApp Google play store पर available नहीं हैं. इससे download करने के लिए आपको unsecure website पर जाना होगा और वाह से इसे gb WhatsApp download करना होगा या gb WhatsApp download 2022 search कर के इससे download कर सकते हैं.

ये महत्तवपूर्ण हैं कि आपको जीबी वॉट्स्ऐप safe इंस्टॉल करने के लिए original Whatsapp को uninstall करना होगा.

Gb WhatsApp safe अपडेट कैसे करें

य़ह बात हमने उपर भी बतायी हैं gb WhatsApp या अन्य कोई भी moded Whatsapp safe नहीं है, पर भी कुछ लोग इसका ईस्तेमाल करना चाहते हैं तो वह gb WhatsApp को google से download कर के update कर सकते हैं. वाह पर आपको जीबी वॉट्स्ऐप अपडेट लिंक मिल जाएगा.

जीबी वॉट्स्ऐप अपडेट कैसे करते हैं

जीबी वॉट्स्ऐप अपडेट करने के लिए आपको उसका जीबी वॉट्स्ऐप अपडेट application को download करने के बाद उसे जीबी वॉट्स्ऐप safe इंस्टॉल करे.

निश्कर्ष

तो आज हमने आपको बताया कि GB WhatsApp safe hai ya nahi, GB Whatsapp safe or not in Hindi मे. gb WhatsApp के नुकसान क्या हैं. और gb WhatsApp को केसे download कर सकते हैं. आशा करता हू आपको हमरा article पढ़ कर ज्ञान प्राप्त हुआ हो.

Leave a comment