ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए – internet से पैसे

आज कल की दुनिया में हर व्यक्ति ऑनलाइन हो चुका है जिसे देखो वह फोन में ऑनलाइन कुछ ना कुछ यूज कर रहा होता है. आजकल सामान खरीदने से लेकर खाना खरीदने तक सब ऑनलाइन हो चुका है. कई लोग ऑनलाइन पैसा भी कमा रहे हैं हर व्यक्ति अपनी जॉब के अलावा एक एक्स्ट्रा इनकम का स्रोत ढूंढता है. उस इनकम को पाने के लिए ऑनलाइन तरीका सबसे बेहतर है जिसको आप रोज थोड़ा थोड़ा समय देकर ग्रोथ कर सकते हो कई लोगों ने तो ऑनलाइन इनकम को ही अपना परमानेंट इनकम बनाया है. ऑनलाइन इनकम के बहुत से तरीके हैं जिनसे आप एक्स्ट्रा इनकम कर सकते हैं तो आइए जानते हैं ऐसे तरीके जिसने ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं.

5 tarike online paise kamane ke liye

5 ऐसे तरीके जिससे ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते हैं

ब्लॉगिंग से कैसे ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते हैं

ब्लॉगिंग एक ऐसा महत्वपूर्ण है जिसे आप परमानेंट इनकम भी बना सकते है ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका ब्लॉगिंग को माना जाता है इसके अंदर आप अपनी नॉलेज को अपने अंदर के विचारों को आर्टिकल जरिए ब्लॉक पर डालते हैं

ब्लॉगिंग क्या है

ब्लॉगिंग एक ऐसा वर्क है जिसमें आप अपने थॉट्स को और नॉलेज को ऑनलाइन कर सकते हो अपने ब्लॉग पर आप वह व्यतीत कर सकते हो जिसकी नॉलेज आपको अच्छे से पता है ब्लॉक के जरिए आप दुनिया भर में अपने टैलेंट को लिखित में फैला सकते हैं अपने विचारों को बांट सकते हैं ब्लॉगिंग करने के लिए आपको WordPress.org और blogger.com जैसे साइट पर ब्लॉग बनाना पड़ेगा

ब्लॉक बनाने के बाद आपको उस पर ट्रैफिक जनरेट करना होगा यदि आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आता है जैसे 1000 क्लिक्स आपके एक ब्लॉक पर आते हैं तो आप गूगल से ऐडसेंस अप्रूवल ले सकते हैं बे शर्तें आपका कांटेक्ट आपके लिखे हुए आर्टिकल ओरिजिनल हो ऐसे कई एड्स नेटवर्क्स हैं जिनसे आप ऐडसेंस ले सकते हैं और अपने ब्लॉक पर एड्स लगवा सकते हैं इस प्रोसेस में थोड़ा समय लग सकता है 6 से 9 महीने परंतु एक बार आपको ट्रैफिक और ऐडसेंस अप्रूवल मिल गया तो आप ब्लॉगिंग से काफी अच्छा इनकम कर सकते हैं

यूट्यूब चैनल youtube channel

आजकल यूट्यूब बच्चे बच्चे को पता है यूट्यूब पर आजकल ज्यादातर लोग वीडियो अपलोड करते हैं पर वीडियो अपलोड करना कोई मुश्किल काम नहीं है बे शर्ते वह वीडियोस ओरिजिनल कंटेंट हो यूट्यूब पर comedy,drama, songs, movies ऐसी अन्य टॉपिक पर वीडियोस डालती रहती है उनसे लोग बहुत कमा रहे हैं यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जिस पर आप अपना ओरिजिनल कांटेक्ट डालते हो तो आज भले ही नहीं चले परंतु कुछ समय बाद उस पर ट्रैफिक और व्यूज आना शुरू हो ही जाते हैं बस आपको रोज वीडियोस  अपलोड करनी होती है

यूट्यूब से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

यूट्यूब पर आपको अपना एक चैनल बनाना होगा आप उस चैनल पर कॉमेडी वीडियो या सोंग्स वीडियोस डालोगे वह आप पर निर्भर करता है बट में ओरिजिनल कंटेंट होना चाहिए उसके बाद आपको अपने चैनल पर गूगल से मोनेटाइजेशन ऑन करवानी होगी मोनेटाइजेशन ऑन करने के लिए गूगल यूट्यूब कि कुछ terms and conditions है जिसके तहत आपको मोनेटाइजेशन ऑन करने के लिए 1000 subscribe एंड 4000 घंटे का view काउंट करवाना होगा उसके बाद ही गूगल आपके चैनल को मोनीटटाइजेशन करेगा जिससे आपके चैनल पर ऐड आनी शुरू हो जाएगी उसके बाद आप अपनी इनकम जनरेट कर पाएंगे

फेसबुक एंड इंस्टाग्राम facebook and instagram

वैसे तो फेसबुक और इंस्टाग्राम का प्रयोग हम लोग आमतौर पर अपने दोस्तों से चैटिंग और अपना फ्री टाइम यूज करने के लिए करते हैं परंतु कई लोग इन प्लेटफार्म पर अपनी इनकम भी जनरेट कर रहे हैं वह अपने फ्री टाइम में ऐसे प्लेटफार्म से इतनी इनकम जनरेट कर रहे हैं कि वह अब इनका फुल टाइम वर्क हो गया है

फेसबुक और इंस्टाग्राम से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

इन दोनों ही प्लेटफार्म पर वैसे तो कमाना आसान नहीं है परंतु अगर आप के वीडियोस और आपकी पोस्ट जाप इंस्टाग्राम और फेसबुक पर यूज़ करते हैं अगर उन पर अच्छे लाइक्स एंड आपके आईडी पर अच्छे फ्लावर्स हैं तो आप इनकम जनरेट कर सकते हैं फेसबुक और इंस्टाग्राम पर इनकम जनरेट करने के लिए बहुत से तरीके हैं

1 आप अपने  id पर मोनेटाइजेशन on कर सकते हैं

2 यदि आप कोई साइड चला रहे हैं तो साइड का लिंक आप फेसबुक

3 और इंस्टाग्राम के जरिए फैला सकते हैं

4 Affilate मार्केटिंग कर सकते हैं

5 अपना प्रोडक्ट यह दूसरों का प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं

6 दूसरों की आईडी फ्लावर्स अगेन करवाने के लिए उन्हें प्रमोट कर सकते हैं

Also read

College .Edu Email Id के फायदे (Free stuff for students)

Affilate मार्केटिंग

Affiliate मार्केटिंग एक बेहतरीन तरीका है जिससे आप एक्स्ट्रा इनकम कर सकते हैं affiliate मार्केटिंग के लिए आपको कोई ज्यादा बड़ी इन्वेस्टमेंट करने की भी जरूरत नहीं होती आप snapdeal, Amazon, flipkart जैसी कंपनियों पर अपनाए affiliate अकाउंट बनाकर उनके प्रोडक्टों को अपने जरिए बेच सकते हैं ऐसी कंपनी आपको उनका कमीशन मिलता है

Affiliate मार्केटिंग क्या है

किसी कंपनी के प्रोडक्ट को आप अपने जरिए किसी और को बेचते हैं कंपनी उसका कुछ परसेंट आपको देती है उसे affiliate मार्केटिंग कहते हैं यदि amazon पर नई प्रोडक्ट आया है और आपके affiliate अकाउंट के जरिए आप उस प्रोडक्ट का link शॉट करते हैं उस link के जरिए अगर वह प्रोडक्ट बिकता है तो उस प्रोडक्ट के प्राइस का कुछ परसेंट आप को ऐमेज़ॉन द्वारा दिया जाता है

Affiliate मार्केटिंग पैसे कैसे कमाए

सबसे पहले तो आपको Amazon, flipkart, snapdeal जैसी कंपनियों पर अपना affiliate अकाउंट बनाना होगा अकाउंट बनाने के बाद उन कंपनियों पर जो प्रोडक्ट सेल के लिए होते हैं उन प्रोडक्ट का एक यूनिट लिंक आप को दिया जाता है उस लिंक को आप फेसबुक इंस्टाग्राम टेलीग्राम या फिर व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं उस लिंक के जरिए यदि कोई व्यक्ति वह प्रोडक्ट खरीदना है तो आपको उस प्रोडक्ट का कमीशन मिलता है

E book and photo selling

E book kya h

आपके खुद के द्वारा किसी विषय पर लिखी गई बुक को आप ऑनलाइन सेल कर सकते हैं यदि आपको उस विषय की अच्छी नॉलेज है उसको आप बुक में उतार सकते हैं वह बुक आप अमेजॉन फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफार्म पर सैल के लिये डालेंगे यदि वह बुक लोगो को पसंद आए और वह उसे खरीदें जिससे आपकी इनकम जनरेट होती है

फोटोस सेलिंग वर्क kya hota h

अपने द्वारा खींची गई फोटोस को सेल करना ऐसी कई साइटें हैं जहां पर आप फोटोस को बेच सकते हैं shutterstock and photobucket जैसी साइट्स पर आप इन फोटोस को डाल सकते हैं

जैसे आप किसी हिल स्टेशन या कहीं बाहर घूमने जाते हैं तो हम फोटो क्लिक करते रहते हैं परंतु कई फोटोस इतनी अच्छी होती है जिन्हें लोग बाय करना पसंद करते हैं

Leave a comment