Pan card kya hota hai or pan card kaise banwaye

इस आर्टिकल मे हम आपको पैन कार्ड से जुड़े सभी सवालों का उत्तर देंगे जैसे कि Pan card kya hota hai (what is pan card in hindi), pan card kyu jaruri hain, और पैन कार्ड कैसे बनवाएंं.

आज के time मे pan card सब logo के पास होना चाहिए. क्युकी जब कोई international transaction करते हैं. उस time pan card की बहुत आवश्यकता होती हैं. और बहुत से लोगों को इसके बारे मे जानकारी नहीं है. तो ऐसी Pan card से जुड़ी हुई सारी जानकारी pan card kya hai hindi me पूरी detail मे बताएंगे.

Pan card kya hota hai
Pan card kya hota hai

Pan card kya hota hai पैन कार्ड क्या होता?

हर देश के नागरिक के पास उस देश का पहचान पत्र होता है जिसको हम Identity कार्ड भी कहते हैं इसी प्रकार हमारे भारत देश का नागरिक होने के कई सारे कार्ड होते हैं जैसे कि आधार कार्ड पहचान पत्र ड्राइविंग लाइसेंस इंडियन पासपोर्ट पैन कार्ड इत्यादि.
पैन कार्ड हमें हमारी पहचान दिलाने के साथ-साथ बैंक तथा फाइनेंस से जुड़े सभी कामों में पैन कार्ड हमारे बहुत काम आता है।

Pan card की फुल फॉर्म या पूरा नाम क्या है

Pan ka full form english में permanent account number कहते हैं.

Pan ko hindi mein kya kahate hain पैन कार्ड को हिंदी में क्या कहते हैं

पैन कार्ड को हिंदी में स्थाई खाता संख्या कहते हैं वही इसे अंग्रेजी में permanent account number कहते हैंं.

पैन कार्ड कैसा दिखता है और इसके अंदर क्या-क्या छपा होता है

पैन कार्ड आपके एटीएम या मेट्रो कार्ड के साइज का होता है. पैन कार्ड के अंदर आपकी basic detail होती है जैसे कि आपका नाम, आपके पिताजी का नाम तथा आप की जन्म तिथि और आपका साइन फोटो और आपका पैन नंबर छपा होता है.

Number of digits in pan card in Hindi

पैन कार्ड में जो नंबर होते हैं वह 10 अंक के होते हैं एक alphanumeric रूप में होता है.

Pan card 10 digit meaning in hindi

पैन कार्ड में जो हमारा पैन नंबर होता है उस pan card number digit के हर एक अक्षर से हमारी जानकारी छुपी होती है तो हम देखते हैं की हर अक्षर का क्या मतलब होता है

पैन कार्ड में 10 डिजिट का Alphanumeric number होता है. alphanumeric number उसे कहते हैं जो कि ABCDE तथा गिनतीओं (1234) से बनता है जैसे (GVSA2719MK).

पैन कार्ड में पहले 5 अक्षर इंग्लिश के अल्फाबेट होते हैं और फिर 4 गिनतियां होती है और लास्ट में फिर से 1 अक्षर इंग्लिश के अल्फाबेट होते हैं. इन सभी अक्षर और गिनती में हमारी महत्वपूर्ण जानकारी छुपी होती है.

पैन कार्ड के पहले 3 अंग्रेजी अक्षर randomly A to Z मे से कोई भी तीन अक्षर चुन लिए जाते हैं जैसे कि GVM या MDR कोई भी तीन अक्षर कंप्यूटर द्वारा चुने जाते हैं.

पैन कार्ड का चौथा अक्षर पैन कार्ड के मालिक या पैन कार्ड होल्डर की स्तिथि को दर्शाता है यानी कि पैन कार्ड होल्डर कोई व्यक्ति कंपनी गवर्नमेंट ट्रस्ट आदि मे से क्या हैै, यह अक्षर पैन कार्ड का सबसे महत्वपूर्ण अक्षर होता है.
अधिकतर पैन कार्ड होल्डर का चौथा अक्षर “P” रहता है जिसका मतलब “Person” होता है और बाकी अन्य 9 अक्षरों का वर्णन इस प्रकार है.

  • A – Association of Persons
  • B – Body of Individuals
  • C – Company
  • F – Firm
  • G – Government
  • H – Hindu Undivided Family
  • L – Local Authority
  • J – Artificial Juridical Person
  • T – Trust

पैन कार्ड का पांचवा अक्षर अगर पैन कार्ड personal है तो पांचवा अक्षर उस व्यक्ति का last नाम या surname का पहला अक्षर होगा. जैसे किसी व्यक्ति का नाम Rishi sablania है तो पैन कार्ड में पांचवा अक्षर “S” होगा. और अगर पैन कार्ड किसी कंपनी ,ट्रस्ट ,गारमेंट फर्म, local authority आदि का है तो पहला letter पैन कार्ड में 5 अक्षर होगा.
पैन कार्ड में 6 अक्षर गिनती का होता है जो चार अंको की होती है पैन कार्ड में यह 4 अंकों की गिनती 0001 से लेकर 9999 तक का चार अंको का नंबर random तरीके से चुना जाता है.

पैन कार्ड का दसवां नंबर बाकी नौ नंबरों को मिलाकर एक फार्मूले के जरिए कंप्यूटर के द्वारा चुना जाता है.

पैन कार्ड कौन से डिपार्टमेंट के अंडर आता है तथा इसे किस धारा के अंतर्गत लागू किया जाता है

हमें हमारा पैन कार्ड income tax department से मिलता है और यह PAN card income tax act 1961 के तहत भारत में laminated card के रूप में बनता है जो की income tax department Central board for direct taxes ( CBDT) की निगरानी के अंदर बनाया जाता है.

Also read : Link PAN and AADHAR [जोड़े पैन कार्ड को आधार कार्ड से]

Pan card kaise banwaye और pan card banane ke liye kya kya chahiye ?

Pan card kaise banta hai?


पैन कार्ड बनवाने के दो तरीके हैं.

  • आप किसी साइबर कैफे या डॉक्यूमेंट बनाने वाले से अपना पैन कार्ड बनवा सकते हैं. जिसके वह अपने हिसाब से पैसे लेगा.
  • दूसरा तरीका यह है कि आप अपने आप ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं दोनों ही प्रक्रिया में पैन कार्ड बन जाता है.

Pan card banane ke liye kya kya documents chahiye

1. Pan card banwane ke liye Documents Photocopies

  • Voters Id card
  • Passport
  • Aadhar card
  • Ration card
  • Driving License
  • एक बैंक द्वारा जारी एक प्रमाण पत्र जिसे विधिवत रूप से प्रमाणित किया जाना चाहिए, जिसमें आवेदक का फोटो और बैंक खाता संख्या हो.
  • केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना कार्ड

2. Pan ccard banwane ke liye Original Documents

  • विधान सभा के सदस्य, संसद सदस्य, नगर पार्षद या राजपत्रित अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित निर्धारित प्रारूप में पहचान का प्रमाण पत्र.
  • जारीकर्ता अधिकारी के नाम और मुहर के साथ बैंक शाखा से लेटर हेड पर बैंक स्टेटमेंट और आवेदक की विधिवत सत्यापित फोटो और बैंक खाता संख्या शामिल है.

Individual और HUFs (भारत का नागरिक ना होने के कारण) के द्वारा pan card के आवेदन लिए डॉक्युमेंट्स

Individual और HUFs द्वारा पैन कार्ड आवेदन के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स जो भारत के नागरिक नहीं हैं, उन लोगों से थोड़े अलग हैं जो भारतीय नागरिक हैं। जो भारत का नागरिक है उनको date of birth submit करने की जरूरत नहीं है, उन्हें पहचान पत्र और पते का प्रमाण submit करने की आवश्यकता है. नीचे list दी गई है डॉक्युमेंट्स की –

1. Identity proof के लिए डॉक्युमेंट्स की photocopies

  • Passport
  • OCI card
  • PIO
  • PIO card
  • और अन्य national identity proof

पैन कार्ड की फीस कितनी है और उसे बनाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं

पैन कार्ड की सरकारी फीस ₹107 है, और इसे बनाने के लिए हमें दो प्रूफ देने होते हैंं.

एक id proof जो की कुछ भी हो सकता है जैसे कि आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी आदि

दूसरा proof Address proof देना होता है जिसमें हमारे घर का पूरा पता लिखा हो जैसे बैंक पासबुक, इलेक्ट्रिसिटी बिल, पासपोर्ट आदि

Pan card kitne din me banta hai पैन कार्ड कितने दिन में हमें प्राप्त होता है

Pan card kitne din mein aata hai

पैन कार्ड बनने की प्रक्रिया 1 से 2 हफ्ते की है परंतु उसकी एक कॉपी हमें 3 से 4 दिन में हमारी ईमेल आईडी पर हमें प्राप्त हो जााता हैं.

Pan card online apply hindi पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें

Pan card को ऑनलाइन अप्लाई करना बहुत ही सिंपल है सबसे पहले हमें गूगल पर NSDL TYPE करें और पहले लिंक पर क्लिक करें https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html

बाद हमारे सामने पैन कार्ड का ऑनलाइन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें हमें हमारी बेसिक इनफार्मेशन जैसे कि नाम पता जन्मतिथि मोबाइल नंबर आदि fill करना है.
Fill करने के बाद हमें इसमें अपनी फोटो और हस्ताक्षर डालने हैं, और उसके बाद हमें अपने डेबिट कार्ड या पेटीएम से ₹107 भरने हैं इस प्रक्रिया के बाद आपका पैन कार्ड 1 से 2 हफ्ते में आप के बताए गए पते पर पहुंच जाएगाा.

Pan card acknowledgement number kya hota hai

Pan card acknowledgement number वो होता है जब कोई applicant pan card की application को submit करता हैं तब उसे 15 digit का code generate होता है. इस number को pan card acknowledgement number कहा जाता है. और इस acknowledgement number से एक महिने के अंदर E pan card download किया जा सकता हैं NSDL और UTIITSL की website से.

Use of pan card in hindi

Pan card ka use हम ज्यादातर financial चीजों के लिए करते हैं जेसे –

  • IT Returns
  • Opening bank account
  • Motor vehicle खरीदने और बेचने के लिए
  • Applying credit card और debit card
  • Investment
  • Foreign exchange
  • Loans
  • Property
  • Telephone connection / wifi connection

E pan card क्या होता है

E pan card digitally signed pan card hota है जो Income Tax Department issue करवाता है.

आशा करता हूं कि दोस्तों मैं आपको pan card ki jankari मिल गयी होगी. शायद कुछ लोगों के प्रसन्न का उत्तर इस आर्टिकल में ना हो परंतु आप हमारे कमेंट बॉक्स में अपना प्रसन्न पूछ सकते हैं और हम पूरी कोशिश करेंगे कि आपको सही और अच्छी जानकारी दे सके.

Leave a comment