Photoshop
हर पल हर व्यक्ति अपने आप को सुंदर और थोड़ा अलग देखना चाहता है भले ही वे वैसा ना हो जैसे आजकल की जनरेशन कहीं भी बाहर जाती है तो फोटो क्लिक करती रहती है परंतु वह फोटो अच्छी आए या ना आए ऐसे कई सारे सॉफ्टवेयर हैं जिन से उन फोटो को सुंदर बनाया जा सकता है उनमें से एक software photoshop है photoshop काफी पुराना सॉफ्टवेयर है जिसके जरिए हम अपनी फोटो को सुंदर और अलग बना सकते हैं वह एक editing photo editing software है
Photoshop क्या है
Photoshop एक फोटो editing software है जिसके अंदर फोटो एडिटिंग ग्राफिक डिजाइनिंग डिजिटल आर्ट जैसे कार्य किए जाते हैं फोटोशॉप के जरिए business card, letter head, templates, poster ऐसे अन्य graphics वर्क किए जाते हैं photoshop adobe कंपनी का एक software है जो macc और Window के लिए बनाया गया है यह कंप्यूटर वर्क के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है

Photoshop in mobile ( android version )
Adobe कंपनी ने मोबाइल यूजर्स के लिए भी Photoshop software बनाया है जो android वर्जन में उपलब्ध है आप इसे google play store से डाउनलोड कर सकते हैं मोबाइल में भी Photoshop का कार्य काफी अच्छा है जिन यूजर्स के पास computer या laptop नहीं है वे अब फोन में भी Photoshop से फोटो एडिटिंग या अन्य graphic कार्य को कर सकते हैं
Photoshop new version ( लेटेस्ट वर्जन)
मार्केट में समय समय में adobe Photoshop के लेटेस्ट वर्जन निकालता रहता है परंतु पुराने वर्जन ओं में भी कोई कमी नहीं होती लेकिन जो न्यू वर्जन आते हैं उनमें कुछ एक्स्ट्रा और न्यू स्किल्स न्यू टूल्स ऐड होते हैं जैसे कि अभी लेटेस्ट वर्शन Photoshop 7.0 आया है
Photoshop or job
आजकल की जनरेशन को Photoshop जैसे software की अत्यधिक जरूरत है यह सॉफ्टवेयर क्योंकि खाली फोटो एडिटिंग के लिए ही नहीं बल्कि ग्राफिक के ऐसे अन्य वर्क के लिए यूज भी होता है जिससे आप कई कंपनियों में जॉब पा सकते हैं क्योंकि कई कंपनियां Photoshop वर्क करती हैं जिन्हें एंपलॉयर्स की सख्त जरूरत होती है जिन्हें फोटोशॉप अच्छे से आता है उन्हें कंपनी अच्छी सैलरी भी उपलब्ध करा सकती है
Photoshop कैसे सीखे
Photoshop सीखने के लिए मैं आपको एक अच्छे institute की जरूरत होगी जैसे Macc और Arena ऐसे बहुत से इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट भी है जहां पर Photoshop और अन्य सॉफ्टवेयर सिखाए जाते हैं और आपको डिप्लोमा भी दिया जाता है परन्तु इनके फीस के चार्ज थोड़े अधिक होते हैं लेकिन फोटोशॉप जैसे सॉफ्टवेयर को आप फ्री में भी सीख सकते हैं youtube पर इनके अत्यधिक ट्यूटोरियल्स हैं जिनसे आप फोटोशॉप को स्टेप बाय स्टेप सीख सकते हैं
Photoshop में यूज होने वाले tools
Photoshop में tools का प्रयोग mode के तरीके से है जैसे expert mode और quick mode । Photoshop tools के जरिए बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य होता है
Quick mode के अंदर व स्मॉल tools आते हैं जिनके जरिए आप छोटे-छोटे कार्य कर सकते हैं tools कुछ इस प्रकार हैं zoom tool, hand tool, eye tool, quick selection tool, straighten tool, type tool, move tool, spot healing brush tool
Expert mode मैं कुछ ऐसे tools का उपयोग होता है जिससे एडवांस वर्क किया जाता है इसमें tools कुछ इस प्रकार हैं view tool, inhance tool, draw tool, modify tool, select tool, marquee tool, lasso tool, magic wand tool, crop tool, clone stamp tool, eyedropper tool, history brush, paintbrush and pencil, eraser tool.