
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने final year के student के लिए date sheet released कर दी गयी है. Du के final year student के exam june से शुरू होने वाले हैं. और 2nd year के student के लिए Du ने ABE mode मे exam होंगे.
जो student 3 साल से undergraduate course के fourth semester मे हैं उसे भी अब ABE mode exam देने होंगे. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने ABE mode exam कैसे कराए जाने हैं इसका अभी तक कोई विवरण नहीं दिया है.
What is ABE MODE of Du Exam – डीयू परिक्षा मे ऐबइ मोड क्या हैं?
ABE MODE Exam Assignment Based Exam को कहा जाता है. इस ABE exam मे student को specific subject के assignment submitted करने पर marks दिए जाएंगे. Students को अगले semester मे promote होने के लिए examinations मे नही आना होगा वह अब assignments दे कर promote हो जाएंगे.
पिछले साल भी Du ने First – second year के students को assignment और उनके पिछले semester कि performance के base पर promote कर दिया था.
इससे पहले Du ने final year के semester exam को दो बार postponed कर दिया था. Du ने announced किया कि final year की semester exam सभी UG, PG Programs के साथ-साथ School of open learning (SOL) और Non Collegiate Women Education Board(NCWEB) जून से शुरू होगी.
Exams पहले 15 मई से होने वाले थे पर उनको टाल कर June कर दिया गया है.
पिछले साल DU SOL के students assignment के base पर promote किए गए थे. पर शायद अब ऐसे exams होने के कम chances हैं. हालांकि, अंतिम फैसला दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से आना बाकी है. लेकिन student ABE mode से यही उम्मीद कर रहे हैं कि उनके भी exams पिछले साल की तरह Du sol जैसा होगा.
कई central university ने कोरोना वायरस महामारी के कारण परीक्षा के ABE को अपनाया हैं.
First year student के exam 2021
दिल्ली विश्वविद्यालय First year के exam के लिए जल्दी ही कुछ निर्णय लेंगे. छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय की latest जानकारी जानने के लिए exam.du.ac.in वेबसाइट पर जा सकते हैं.
Final year की Date Sheet Du Exam के लिए
विश्वविद्यालय ने Date sheet को घोषित कर दिया है जिन student के exams होने है. य़ह Date Sheet आपको Du की official website पर मिल जाएगी.
Du Exam 2021 की Date Sheet कैसे download करे?
Du Exam की Date Sheet आप दिल्ली विश्वविद्यालय की official website से download कर सकते हैं.