Youtube shorts video viral kaise kare | How to viral youtube shorts in hindi

Tiktok के India मे ban होने के बाद हर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने shorts video का feature अपने प्लेटफॉर्म पर add कर दिया है. जेसे की tiktok ban होने के बाद instagram ने reels features को launch कर दिया, वेसे ही अब youtube ने youtube shorts का feature add कर दिया है जिसमें आप short video बना कर अपने मन पसंदीदा गाने पर Youtube shorts बना सकते हैं. आज हम आपको youtube shorts के ही एक टॉपिक पर बात करेंगे कि youtube youtube shorts video viral कैसे करे.

Youtube shorts video viral kaise kare | How to viral youtube shorts in hindi
Youtube shorts video viral kaise kare | How to viral youtube shorts in hindi

5 best तरीके जिनसे आप youtube shorts video को viral कर सकते हैं

Youtube shorts video viral करने के लिए अच्छी niche research

अगर आप shorts video को viral करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहेले एक अच्छी niche ढूँढनी होगी. जिस पर आप video बना सके.

Youtube shorts के लिए अच्छी niche केसे ढूँढे?

इसका simple सा जवाब य़ह है कि आपको देखना होगा कि आपका inerest किस चीज मे हैं, उसको मुताबिक आपको niche choose कर के उस पर काम करना शुरू करना होगा.

उदहारण के लिए : जेसे मानो आपको car और बाइक मे interest हैं तो आप इस niche के उपर car और बाइक के बारे मे बता सकते. जेसे कौनसी न्यू बाइक और कार लॉन्च होने वाली है, कार और बाइक के लिए कौनसी बेस्ट accessrioes हैं.

ऐसे आप बहुत सारे topics cover कर सकते हो अगर आपको किसी niche मे interest हैं.

अगर आपका किसी niche पर interest होगा तो आप उस niche पर रोज काम कर पाएंगे और आपको अपने पसंदीदा topic पर रोज youtube shorts video बना पाएंगे.

Youtube shorts video viral करने के लिए अच्छा cover

Youtube shorts video को viral करने के लिए आपको shorts video का एक अच्छा cover बनाना बहुत ही जरूरी है.

जितना अच्छा आपका cover होगा लोग उतना ही आपकी videos को देखने के लिए क्लिक करेंगे. पर आपको य़ह नहीं करना की कवर अच्छा बनाने के चक्कर में आप उसको उल्टे सीधे रंग और कलर से भर दो.

एक अच्छा youtube shorts video cover से मतलब य़ह हैं कि आप कोई ऐसा cover बनाए जिससे लोग मज़बूर हो जाए आपकी vidoes पर क्लिक करने के लिए. इससे ये होगा कि जितने लोग आपकी videos को देखेंगे उतनी ही जल्दी आपकी videos viral होगी.

आप youtube shorts video के cover को इस तरह से डिजाइन करे users को देख कर लगे कि इस वीडियो को तो देखना ही होगा.

Shorts video viral करने के लिए एक अच्छा quality content बनाना

Youtube अक्सर वही चीज़ viral होती है जिसमें क्षमता होती है. मतलब यह है कि अगर अपने Video को अच्छे से बनाया है तभी आपकी video अच्छी engagement gain करेगी और viral होगी.

तो सबसे पहले आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप अपने niche की relevant video बनाए. अगर आप ऐसा नहीं करते तो जो आपकी target audience होगी वो आपको unfollow करना शुरू कर देगी.

दूसरी ओर content, audio quality, video quality और video मे language बिल्कुल perfect होनी चाहिए. ताकि users आपकी इस youtube shorts video देखते हुए बोर ना हो.

इस बात का creators बिल्कुल ध्यान नहीं रखते जिसकी वजह से उनकी youtube shorts video viral नहीं हो पाती.

अच्छे keywords का use कर के youtube shorts video को viral करे

इस डिजिटल वर्ल्ड keywords की भूमिका unbeatable है और इसी तरह youtube shorts video को viral करने के लिए आपको इनकी आवश्यकता होती है.

य़ह बात हम सबको पता है कि keywords हमारे content को high rank कराने के लिए मददगार होते हैं. और ऐसे ही youtube मे भी आपकी shorts video को youtube search results मे high rank करवाने मे मदद करते हैं.

Youtube shorts मे keywords add करने के लिए सबसे अच्छी जगह है Video title, description, captions, और hashtag. और keywords डालते समय इस बात का ध्यान रखे कि keywords आपकी videos से मैच करते हो. ताकि आपकी targeted audience तक आपकी videos पहुचने मे आसानी हो.

Short video viral करने के लिए अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का प्रयोग करे

एक बार जब आप YouTube shorts video को पोस्ट कर लेते हैं, तो यह आपका काम है कि आप इसे अपने दूसरे सोशल मीडिया चैनलों पर भी अपने short video को promote करे.

Short video को आप facebook, twitter, instagram और telegram जेसे प्लेटफॉर्म पर शेयर कर के अपनी video को आसानी से viral कर सकते हैं.

अपने youtube shorts video का link दूसरे platform पर share कर के आप दूसरे प्लेटफॉर्म के users को प्रोत्साहित करोगे. और इससे आपकी youtube engagement भी बढ़ेगी.

निष्कर्ष

आज हमने आपको पांच ऐसे तरीके बताए हैं जिससे आप अपनी Youtube shorts video को viral कर सकते हैं.

अगर आपको हमारा य़ह article अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर के उन्हें भी knowledge दे सकते हैं.

Leave a comment